समाचारराजस्थान प्रदेश अध्यक्ष ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन

राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन


नेहा शर्मा ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन

कल वीर तेजा क्रिकेट क्लब, भाजुपुरा, बस्सी मे IJA की प्रदेश अध्यक्ष व सेवा संकल्प शोध संस्थान की संस्थापक नेहा अमित शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथी शिरकत की । श्रीमती शर्मा ने सभी युवा खिलाडियो का उत्साहवर्धन किया एवं आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रति आभार व्यक्त कर बताया कि संगठन केसे युवा वर्ग व पत्रकारों का निरंतर साथ देता है । नेहा शर्मा ने कहा कि युवा पत्रकारो को संगठन के साथ जुडने से उनको पत्रकारिता का बेहतर अनुभव भी मिलेगा। इस मौके पर बिरदी चंद जी बंबाला , अजयप्रह्लाद शर्मा टीलावाला , शिव कल्याणपुरा, अमित शर्मा , ओमप्रकाश ,शंकर ,रामानारायण व सेकडो युवा वर्ग मौजूद रहे।नेहा शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से लोगों में सिर्फ अच्छी प्रतिस्पर्धा ही नहीं होती है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभप्रद है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं