राजीव गांधी की 77 वीं जयंती “सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा समारोह” धूमधाम से मनाया गया
मीरजापुर 20 अगस्त / पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77 वें जन्म दिवस के अवसर पर सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा समारोह का मीरजापुर आयुक्त कार्यालय मंडलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र एवं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन किया गया जिसमें अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह की अध्यक्षता में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी शिवकुमार, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार एवं उपस्थित सभी ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया ।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि 21वी सदी का सबसे पहला विजन’ डिजिटल युग ‘राजीव गांधी ने हीं देखा था जिंहोंने कंप्यूटर टेलीविजन अन्य संचार तकनीकी पहलुओं पर जोर दिया ।वे आने वाले समय को समझ रहे थे कि अब सूचना एव्ं कॉमुनिकेशन तकनीक द्वारा विकाश के नए कीर्तिमान बनेंगे।श्री सिंह ने बताया कि सद्भावना दिवस मनाने का विचार सभी धर्म, भाषा और क्षेत्र के लोगों के मध्य राष्ट्रीय एकीकरण व सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है ।सद्भावना दिवस का उद्देश्य है कि लोगों में हिंसा की प्रवृत्ति दूर हो और दया भाव का विकास हो। उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा दिलवाते हुए कहां की ….मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं जाति संप्रदाय क्षेत्र धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा .. मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊगा
इसी क्रम में *सुंदर मुंदर जायसवाल नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज मिर्जापुर* में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के जन्मदिवस को *सद्भावना दिवस* के रूप में मनाया गया ,जिसमें प्रधानाचार्या, अध्यापक/ अध्यापिकाएं एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित हुए।