समाचारराज्य सड़क तालाब में तब्दील होने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार प्रदर्शन*

राज्य सड़क तालाब में तब्दील होने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार प्रदर्शन*


*राज्य सड़क तालाब में तब्दील होने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार प्रदर्शन*

नरायनपुर। मिर्जापुर।। नरायनपुर वाया सोनभद्र की सड़क नरायनपुर रैलवे फाटक के पास बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने से आम राहगीरों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है ग्राम प्रधान ने बताया कि आये दिन दो पहिया वाहन सवार गिर कर घायल हो जा रहे हैं।
बसपा के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद सिंह पटेल एडवोकेट ने बताया कि वाराणसी से नरायनपुर होते हुए सोनभद्र को जाने वाली पुरानी सड़क की स्थिति रेलवे फाटक नरायनपुर और सिकिया त्रिमुहानी के बीच में राजकीय मार्ग बड़ा तालाब में तब्दील हो गया है जिसे जनहित में तत्काल बनाया जाय जबकि संबंधित सभी उच्च अधिकारियों एवं शासन – प्रशासन से कई बार लिखित और मौखिक शिकायत की गई परन्तु अभी तक किसी भी अधिकारियों का आगमन नहीं हुआ है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है प्रदर्शनकारियों में जिला पंचायत सदस्य ममता पटेल, पुर्व बी डी सी पिंटू विश्वकर्मा, अरूण तिवारी, मनोज पटेल,लालचंद सोनकर ग्रामप्रधान,मनोज साहनी, देवी अग्रहरी,राजू केशरी, मनोज भारती बी डी सी आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं