समाचाररामखेलावन सिंह पी. जी. कॉलेज को नैक द्वारा 2.58( बी+) ग्रेड मिला-MIRZAPUR

रामखेलावन सिंह पी. जी. कॉलेज को नैक द्वारा 2.58( बी+) ग्रेड मिला-MIRZAPUR

रामखेलावन सिंह पी. जी. कॉलेज कलवारी में नैक द्वारा 2.58( बी+) ग्रेड मिला । जिसके उपलक्ष्य में आज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कामर्श विभाग में आई. क्यू. ए. सी. विभाग के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था । जिसमे कॉलेज के संरक्षक जगदीश सिंह पटेल के प्रतिनिधि रितेश कुमार सिंह को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर पृथ्वीश नाग द्वारा कॉलेज के संरक्षक के प्रतिनिधि को मोमेंटो और अंगवस्त्रम भेट करके सम्मान किया गया । और विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पृथ्वीश नाग जी ने कहा की नैक में यह ग्रेड पाना बहुत बड़ी बात है । और कहा कि मेरी यही शुभकामना है कि नैक के दूसरे चरण में इससे अच्छा ग्रेड प्राप्त हो । महाविद्यालय परिवार की ओर विश्वविद्यालय परिवार को कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं