
क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना कछवा क्षेत्रान्तर्गत जमुआ बाजार में चल रही रामलीला में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत महिलाओं/बालिकाओं को महिला सुरक्षा-सशक्तिकरण, कानूनी प्रावधानों, हेल्पलाइन नम्बरों, साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट एवं शासन की योजनाओं के बारें में किया गया जागरुक —*
उ0प्र0 शासन द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्र-2025 से चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान फेज-5.0 के तहत “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में दिनांकः27/28.09.2025 की रात्रि को अमर बहादुर-क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा मिशन शक्ति पुलिस टीम के साथ थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित रामलीला में पहुंचकर हजारों की संख्या में रामलीला देखने आयी हुई महिलाओं/बालिकाओं सहित अन्य लोगों को
थानों पर बने मिशन शक्ति केंद्र, महिला हेल्प डेस्क, शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, हेल्पलाइन नंबरों, साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट के बारे में विस्तार से बताया गया । इस दौरान साइबर अपराधों एवं डिजिटल अरेस्ट के बारें में विस्तृत जानकारी देते हुए महिला एवं साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित
विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नंबरों यथा- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया ।