9453821310-मिर्जापुर नगर में स्थित जे सी बाल मंदिर जूनियर हाई स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा बुराई रूपी रावण का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के वक्त बुराई पर अच्छाई की जीत के संदेश पर मोहर लगाते हुए झूम के तालियां बजाई गई ।नन्हे छात्र-छात्राओं ने राम सीता लक्ष्मण हनुमान एवं वानरी सेना के साथ रावण पर धनुष जैसे ही चलाया रावण का खात्मा हो गया ।प्रधानाचार्य के द्वारा बच्चों को संदेश दिया गया कि बुराई की हमेशा पराजय होती है इसलिए हमें सत्य के मार्ग पर ही चलना चाहिए क्योंकि सत्य में असीम ताकत होती है जो मनुष्य को महान पुरुष बनाने का अवसर देती है ।उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक जे सी धर्मपाल सिंह, सुषमा सिंह ,अरविंद श्रीवास्तव, शबाना बेगम व अन्य विद्यालय कर्मचारी मौजूद रहे।
रावण का पुतला दहन किया गया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5