राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का मीरजापुर में व्यापक असर, शहर से गांव तक सभी बैंक बंद

5 दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था की मांग पर मीरजापुर में ऐतिहासिक बैंक हड़ताल, 275 शाखाओं पर ताला, ₹500 करोड़ से अधिक का कामकाज प्रभावित
मीरजापुर।
यूनाइटेड फ़ोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर मंगलवार को अपनी प्रमुख मांगों, विशेषकर 5 दिवसीय बैंकिंग कार्य प्रणाली लागू करने को लेकर राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का व्यापक असर मीरजापुर जनपद में देखने को मिला। मंडलीय कार्यालय सहित जिले की सभी सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक शाखाएं, यू.पी. ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंक तथा निजी क्षेत्र के बैंक पूर्णतः बंद रहे। शहर से लेकर गांव तक कुल 275 बैंक शाखाओं में तालाबंदी के कारण जनपद का लगभग 500 करोड़ रुपये से अधिक का बैंकिंग क्लियरिंग व अन्य वित्तीय कार्य प्रभावित हुआ।
हड़ताल के तहत यूएफबीयू के बैनर तले सभी बैंकों के कर्मचारी एवं अधिकारी इंडियन बैंक, डंकिनगंज शाखा पर एकत्रित हुए, जहां केंद्र सरकार के वित्त मंत्री एवं इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) चेयरमैन के खिलाफ जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान बैंक कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में एकजुटता दिखाई।
यूएफबीयू के जिला संयोजक सुरेश पाण्डेय ने कहा कि बैंककर्मी दिन-रात मेहनत कर केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को जमीनी स्तर तक सफलतापूर्वक लागू कर रहे हैं और देशहित में अहम भूमिका निभा रहे हैं, इसके बावजूद सरकार उनकी जायज मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है, जो न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि अपनी वैध मांगों को उठाना सरकार को अपराध लगता है, तो बैंककर्मी यह “अपराध” करने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं।
उन्होंने आगे बताया कि सरकार और बैंक यूनियनों के बीच करीब दो वर्ष पूर्व हुए समझौते के बावजूद अब तक उसे लागू नहीं किया गया है। यदि इस हड़ताल के बाद भी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो बैंककर्मी मार्च 2026 में एक सप्ताह की लंबी हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी।
हड़ताल के दौरान बैंक कर्मियों ने रैली के माध्यम से जिले की विभिन्न बैंक शाखाओं—Axis Bank, IDBI Bank, Bandhan Bank, IndusInd Bank, ICICI Bank, IOB सहित अन्य शाखाओं का भ्रमण कर हड़ताल को सफल बनाया।
धरना सभा को संजय दूबे (ऑफिसर फेडरेशन), मनोज यादव, गिरिजा शंकर सिंह, विनय संतुवाल (मंत्री, एसबीआई) सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
इस दौरान आशीष कुमार मिश्रा, वीरेंद्र कुमार, राजेंद्र, राम नारायण, प्रभु नारायण, अजय कुमार, देवेंद्र चौरसिया, के के तिवारी, सत्यनारायण, विनोद कुमार यादव, शुभम अग्रवाल, महेंद्र गुप्ता, दीपक शुक्ला, सुरेंद्र उमर, मनीष तिवारी, प्रशांत पाण्डेय, धीरज दूबे, विनोद चौरसिया, प्रज्ञा सिंह, प्रीति, दीप माला केसरी, संजीव पाण्डेय, सुनील यादव, बालेंदु, भारत लाल, पुनीत जायसवाल, तनु खत्री, ज्योति सिंह, उमेश दूबे, अनिल सैनी, साकेत आनंद, गोपाल, खिलेंद्र सिंह, राकेश श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, विनय सिंह, बदरुद्दीन, राजेश गुप्ता, राजेश यादव, प्रमोद यादव, शशिकांत जायसवाल, रंजीत कुमार, अमृत कुमार, सुमित, राहुल, राजेश्वर सहित बड़ी संख्या में बैंककर्मी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें