जनपद मिर्ज़ापुर में इन दिनों सांसद व राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के द्वारा ताबड़तोड़ जनहित में ली जा रही रूचि उनकी बढ़ती लोकप्रियता के ग्राफ को दर्शाने लगी है ।विगत दिनों राष्ट्रीय स्वछता मिशन के अभियान को पूर्णतः अमली जामा पहनाने के उद्देश्य से सचलचित्र का सहारा लिया गया ।जिसकी चर्चा व् सराहना हर स्तर पर देखी व् सुनी जा रही है ।सिनेमा के माध्यम से तमाम अधिकारीयों ,कर्मचारियों व् ग्राम प्रधानों के साथ साथ ब्लॉक और वार्ड स्तर के चुने गए प्रतिनिधियों का चयन करना ततपश्चात सफाई के प्रति मनोरंजन के साथ शिक्षित करना जागरूकता लाने का अद्वितीय पहल को हमेशा सराहा जाएगा और याद भी किया जायेगा ।इस कार्यक्रम के पीछे पूर्णतः स्वस्थ व् पाक पवित्र मनसा के साथ शुरुवात करने के उपरांत साफ़ सफाई के प्रति जनपद मिर्ज़ापुर में आम जनमानस के बीच एक प्रकार का उत्साह व् जागरूकता देखी जा रही है ।सांसद अनुप्रिया पटेल के मुताबिक जीवन के उम्दा स्वास्थ व् स्वस्थ चिन्तन के लिए स्वछता का विशेष महत्व है ।जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर भी स्वछता के मिशन की कामयाबी के लिये सार्वजनिक तौर पर ,सरकारी तौर पर ,व् निजी तौर पर भी हर पहलू पर पूरी ऊर्जा व् पूरी निष्ठा से लगे दिखाई दिए ।
जनपद मिर्ज़ापुर के चहुमुखी विकास के लिए कटिबद्ध कही जाने वाली अनुप्रिया पटेल ने विकास के क्रम को आगे बढ़ाते हुए लाइफ लाइन ट्रेन को मिर्ज़ापुर में इस आशय व् उद्देश्य से बुलाया है जिससे ऐसे तमाम मिर्ज़ापुर वासी जो स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रहे है उन्हें निःशुल्क उम्दा इलाज़ के बेहतर साधन व् राष्ट्रिय स्तर के डॉक्टरों की निगरानी का लाभ मिल सके जो अब तक की सर्वश्रेष्ठ पहल है ।।इसकी भी चर्चा क्षेत्रवासी करते दिखाई दे रहे है ।सभी को बेहतर स्वास्थ्य मोहैया हो सके इसके लिए अमुप्रिया पटेल के द्वारा निरंतर चिंतन व् प्रयास हर स्तर पर किया जा रहा है ,इसी का परिणाम लाइफ लाइन ट्रेन के रूप में मौजूद है ।इतना श्रेष्ठ प्रयास एक जनप्रतिनिधि का अपने क्षेत्रवासियों के लिए होता देख अपनादल, भारतीय जनता पार्टी व् अनुप्रिया के शुभचिंतकों के लिए अवश्य ही सुनहरा पल साबित हो रहा है ।मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आये उनका ऐसा प्रयास देखा गया ।आये हुए मरीजो को न्यूनतम समस्या के साथ सर्वाधिक लाभ मिले ऐसा उनके द्वारा इच्छा जाहिर किया गया ।
इन दोनों कार्यक्रमों का सर्वाधिक ऐतिहासिक पल तब देखने को मिला जब सफाई कर्मियों के साथ अनुप्रिया पटेल ने भी जमीन पर ही बैठकर और सारी VIP सुविधाओं को छोड़कर सामान्य पंक्ति में सबके साथ भोजन ग्रहण किया । अपने चुने हुए प्रतिनिधि को ऐसा करते देख लोगों ने गौरवान्वित महसूस किया। इस वृहद व् जनसेवा के कार्यक्रम की सफलता व् प्रबंधन के पीछे प्रोजेक्ट मैनेजर वैभव गुप्ता के प्रयास रंग लाते दिखाई दे रहे है |
राष्ट्रिय स्तर के डॉक्टरों की निगरानी का लाभ मिल सके- अनुप्रिया पटेल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5