समाचारराष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लोगों को किया जागरूक

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लोगों को किया जागरूक

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत दिनांक 18 फरवरी 2021 को क्षय विभाग के जनपदीय कॉर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा हलिया विकास खंड क्षेत्र में विभागीय कर्मचारियों के साथ भ्रमण कर लोगों को रोग के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के तहत बरौंधा क्षेत्र के अत्यंत पिछड़े मुसहर बस्ती के साथ साथ क्षेत्र के कुछ जूनियर हाई स्कूल के बच्चों एवं उपस्थित अध्यापक गणों के बीच टीबी जैसे खतरनाक बीमारी के सम्पूर्ण लक्षणों – जैसे दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आना, खांसी के साथ बलगम व खून आना, भूख न लगना, सीने में दर्द बना रहना, लगातार वजन में कमी आना, रात को अक्सर बुखार आना, आदि के विषय में विस्तार से बताते हुए उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति उपरोक्त लक्षणों को अपने में या किसी अन्य परिचित / अपरिचित में पाए तो तत्काल नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य, केंद्र से संपर्क कर, अपना निःशुल्क जांच करा कर रोगी होने की दशा में फ्री की दवा प्राप्त करने का लाभ उठाये, साथ ही साथ पुरे इलाज तक पोषण योजना के तहत सरकार द्वारा मरीज के खाते में दिए जाने वाले प्रति माह पाँच सौ रुपये प्राप्त करने का भी लाभ उठाये, सतीश यादव द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को बताया गया कि टीबी रोगी हमेशा सावधानी रखें कि खांसते या दूसरे से बात करते समय अपने मुंह पर रूमाल, गमछा, या मास्क आदि का इस्तेमाल करना न भूलें। साथ ही साथ छोटे बच्चों आदि को मुँह से सटाकर प्यार न करने का भी सुझाव दिया गया, तथा कहा गया कि थूकने की स्थिति में भी ध्यान रखें कि ऐसे जगह पर ना थूके जिससे कि टीबी के बैक्टीरिया हवा के माध्यम से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति को भी प्रभावित कर दे। वहीं विद्यालय के विद्यार्थियों से कहा गया कि प्रत्येक बच्चा अपने घर के नजदीक के मात दस घरों के लोगों को टीबी संबंधी बताई गई बातों की जानकारी अवश्य देखकर एक नेक कार्य करते हुए देश से 2025 तक टीबी को पूर्ण रूप से भारत से समाप्त करने में अपनी अहम भूमिका निभा कर देश को टीबी मुक्त बनाने में अपना सराहनीय सहयोग प्रदान करे, भ्रमण के दौरान श्री यादव द्वारा क्षेत्र के कुछ निजी चिकित्सकों से भी संपर्क कर टीबी मरीजों के प्रति शासन स्तर से निर्धारित उनके जिम्मेदारियों की जानकारी से अवगत कराने का कार्य किया गया, आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षय विभाग के शमीम अहमद, शब्बीर अहमद व बैजनाथ एवं विद्यालय के अध्यापक सेखई राम विश्वकर्मा, गोविंद प्रसाद, प्रशांत सिंह आदि कार्य कार्यक्रम के सहयोग में मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं