मीरजापुर भारत निर्वाचन आयेाग के दिशा निर्देश के क्रम में आज जनपद में कई स्थानों पर मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदान व मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिये लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, मुरली मनोहर लाल के निर्देशन में अपर आयुक्त सूर्यमणि लालचन्द ने मण्डलीय कर्मचारियों व अधिकारियों को मतदान जागरूता के लिये शपथ दिलाया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे ने राजकीय इंटर कालेज में छात्र/छात्राओं को हरी झण्डी दिखा कर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया। तदुपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों को संकल्प पत्र पढ़कर शपथ दिलाया गया। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने शपथ दिलाया तो वहीं जिला सूचना कार्यालय में अपर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय ने कर्मचारियों को शपथ दिलाया। तहसील सदर में मतदाता जागरूकता के लिये उप जिलाधिकारी सदर अरविन्द कुमार चैहान के निर्देशन में भव्य कार्यक्रम का आयोयजन किया गया। इस अवसर पर लोकगायिाक ऊषा गुप्ता के द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत सुनाये गये। कार्यक्रम में जी0आई0सी0, आर्यकन्या, स्व0 काशीराम बालिका इंटर कालेज, सहित अन्य स्कूली बच्चों के द्वारा मतदाता जागरूकात पर नुक्कड नाटक व गीत प्रस्तुत किया गया। उप जिलाधिकारी अरविन्द चैहान ने तहसील सदर के अन्तर्गत अच्छे कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 तथा तहसील कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में मतदाता जागरूकाता अभियान में जनपद स्तर पर उत्तम कार्य करने के कारण लखनऊ में प्रतियोगिता में भाग लेने पर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दो-दो हजार रूपये, टीशर्ट व टोपी राहुल शर्मा व राजन देव पाण्डेय को चेक प्रदान किया। समानित होने वाले में लता पाठक, कविता, अभिमन्यु कुमार चोबे, सूर्यबली, बलिराम, देवरंजन दास, पुर्णिमा श्रीवास्तव, कृष्ना लली, मीरा तिवारी, रेखादेवी, अमरेश कुमार, अतुल मिश्रा, तेजू प्रसाद, क्षमानन्द दूबे, रमाशंकर दूबे, ओम प्रकाश पाण्डेय, शिव शक्ति सिंह, मनोज कुमार शुक्ल, पुष्पराज सिंह, राम सिंगार, उमेश कुमार, सविता देवी, अनिल दूबे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में लोकगायिका ऊषा गुप्ता को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बी0एल0ओ0 का कर्तव्य है कि वेे निष्ठा के साथ लोगों के नाम को मतदाता सूची में निर्धारित प्रारूप् भरवाकर जोडे। ताकि अधिक से अधिक लोग इस महा अभियान में शामिल होकर एक अच्छे लोकतंत्र का गठन कर सके। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बडा लोकतांत्रित देश है अतएव सभी युवाओं सहित जिनका भी नाम मतदाात सूची में किन्हीं कारण से न हो वे अपना नाम अवश्य जोडवा लें। तहसीलदार विकास पाण्डेय ने सभी अतिथियों को स्वागत किया तथा कार्यक्रम के अन्त में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम सफल संचालन लल्लू तिवारी ने किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5