समाचारराष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंडलायुक्त द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलायी गयी...

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंडलायुक्त द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलायी गयी शपथ

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
18 वर्ष से आयु पूर्ण कर चुके शत प्रतिशत युवाओं को बनाये मतदाता पहचान पत्र

लोकतंत्र की शक्ति को निरंतर याद करते रहना हम सभी का कर्तव्य

मीरजापुर, 25 जनवरी, 2021- राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के असवर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल योगेश्वर राम मिश्र के द्वारा आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों लोकतांत्रिक परम्पराओं एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमों को बनाये रखने के लिये शपथ दिलयाी गयी। इसके पूर्व आयुक्त द्वारा तहसील सदर में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माॅ विन्ध्यवासिनी देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया। आयुक्त मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकतंत्र जिसके कारण हम सभी यहां पर है उसकी शक्ति को निरंतर याद करते रहना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मतदाता ही सरकार बनाता है और सरकार ही हमारे व सभी के लिये कानून व व्यवस्थाएं बनाती है। उनहोंने बताया के आज राष्ट्रीय मतदाता जागरूता दिवस के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा मतदाताओं को मतदान करने एवं जिनकी पहचान पत्र न बना हो उन्हें मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिये जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हमेेशा वोटर लिस्ट का रिवीजन होता रहता है जो युवा एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है वे मतदान के पात्र होगें उनको वोटर कार्ड दिया जा रहा है। उपस्थित बी0एल0ओ0 व अन्य अधिकारियों से कहा कि यह सुनिष्चित करें कि शत प्रतिशत सही व त्रुटिपूर्ण वोटर लिस्ट बबनें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वोटर निर्वाचन के समय अपने-अपने बूथ पर जाकर स्वतंत्र व निष्पक्ष वोट डाले और लोकतंत्र की शक्ति और सामृद्धि को बढाता रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवाीण कुमार लक्षकार, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं