राष्ट्रीय राज मार्ग 76 पर पेड़ गिरने से डेढ घंटे रहा बाधित-MIRZAPUR

39

9453821310- राष्ट्रीय राज मार्ग 76 e जो मिर्जापुर से इलाहाबाद मार्ग पर सुबह साढ़े 9 बजे महोखर गाव के सामने एक विशाल काय शीशम का पेड़ रोड़पर जा गिरा | संयोग ही अच्छा रहा कि जिस समय पेड़ गिरा उस समय कोई वाहन नही था नही तो भारी दुर्घटना हो सकती थी | पेड़ गिरते ही ग्रामीण आरी कुल्हाडी लेकर दौड़ पड़े ।जिसके जो समझ मे आया वह डालियो को काट कर अपने अपने घर ले जाने लगे ।किसी ने 100 न को डायल किया तो किसी ने वन विभाग के रेंज आफिस लालगंज को सूचना किये| तब तक दोनों ओर गाडियो की लम्बी लाइन लग गई मौके पहले 100 न ने स्थिति को सम्हाली तथा तब तक ग्रामीण कीमती शीशम के पेड़ की मोटी मोटी डालिया काट कर उठा ले गए ।जब वन विभाग की टीम पहुची तो लगभग एक तरफ से आवगमन चालू हो गया था ।तब वन बिभाग ने j c b मंगवाकर रोड़ पर से पेड़ की जड़ को हटवाया ।तब पूरी तरह से आवागमन चालू हुआ ।राष्ट्रीय राज मार्ग लगभग ड़ेढ घंटे जाम रहा ।इस तरह वन विभाग बेशकीमती लकडियो व पेड़ो पर नही दे रहा है ध्यान जिससे सरकार को लाखों का नुकशान हो रहा है और हौसला बुलन्द लोग इसका फायदा उठा रहे है ।