समाचारराष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर यातायात नियमों का किया गया...

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर यातायात नियमों का किया गया प्रचार प्रसार

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
आज दिनांक 22.01.2021 को सुरक्षित यातायात व सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु को रोकने व यातायात के नियमों का पालन के प्रति जागरुक करने के लिए सरकार के आदेश के क्रम में उ0 प्र0 सरकार द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (21 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक) के अन्तर्गत अजय कुमार सिंह (पुलिस अधीक्षक मीरजापुर) व संजय कुमार (पुलिस अधीक्षक नगर) द्वारा मीरजापुर पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन गृह सभागार में यातायात कर्मियों और अंडर ट्रेनिंग यातायात कर्मियों को उनके कार्य व्यवहार,टर्न आउट व उनके आचरण में सुधार हेतु उचित आदेश निर्देश, एवं यातायात कर्मियों को यातायात संकेतो के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया तथा ड्राइविंग रेगुलेशन 2017 एवं मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 के बारे में अधिकारियों,कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के सुभारंभ के अवसर पर मुख्य मंत्री उ0 प्र0 सरकार द्वारा रवाना किया LED वाहन / प्रचार रथ का जनपद आगमन के उपरांत यातायात जागरूकता / यातायात नियमों के प्रचार प्रसार हेतु हरी झंडी दिखाकर शहर क्षेत्र में रवाना किया गया,इस अवसर पर अमरजीत सिंह चौहान (प्रभारी यातायात मीरजापुर), यातायात पुलिस के जवान और मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं