समाचाररास्ते के विवाद को सुलझाने मौके पर पहुचे एस डी एम- मिर्जापुर

रास्ते के विवाद को सुलझाने मौके पर पहुचे एस डी एम- मिर्जापुर

छानबे के जिगना थानान्तर्गत स्थित हरगढ़ बाजार में दो समुदायों के बीच रास्ते को लेकर विवाद व उनमें व्याप्त मतभेदों के समाधान हेतु उप जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी , क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार त्रिपाठी तथा स्थानीय थाना प्रभारी मौके पर पहुँच कर दोनों पक्षों को बुलाकर समस्या को सुना जिसमें मूस्लीम समुदाय ताजीया के मिट्टी लेने जाने हेतु रास्ते में स्थापित दुर्गा प्रतिमा पंडाल के गेट से रास्ता सकरा होने की समस्या बताया। उप जिलाधिकारी महोदय ने मुस्लीम समुदाय को रास्ता अवरुद्ध न हो तथा दुर्गापूजा भी सुचारु रूप से सम्पन्न हेतु दोनों समुदायों को यह नसीहत दी साथ उस दिन विवादित स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की निर्देश दिया तथा दोनों पक्षों से मित्रवत आपसी भाईचारे व शांती के साथ अपने अपने त्योहार मनाने की अपील की।मौके पर मनोज कुमार माझी शिव नारायण बल्ले सिह राजेश केशरी आदि उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं