समाचारराहगीरों को डरा धमका कर उनके साथ छिनैती एवं चोरी की घटना...

राहगीरों को डरा धमका कर उनके साथ छिनैती एवं चोरी की घटना करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

*थाना लालगंज पुलिस द्वारा राहगीरों को डरा धमका कर उनके साथ छिनैती एवं चोरी की घटना कारित करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, लूट की घटना से सम्बन्धित मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद —*


पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा वाहनों की चोरी व बिक्री करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः23.08.2023 को थाना लालगंज पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ सड़क के किनारे खड़े है जो सम्भवतः किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है ।
उक्त सूचना पर थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर 03 व्यक्तियों को पकड़ा गया जबकि अन्य 3-4 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में अपना नाम पता 1.संदीप धरकार पुत्र संजय कुमार, 2.भीम धरकार पुत्र जयराम धरकार, 3.सोनू उर्फ धीरज धरकार पुत्र राजेन्द्र निवासीगण पतारकलां थाना लालगंज जनपद मीरजापुर बताया गया ।
जिनके पास से 05 अदद मोबाइल व 03 अदद मोटरसाइकिल बरामद की गयी । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-227/2023 धारा 419,420,467,468,471,379,411 भा0द0वि0 व 41 दं0प्र0सं0 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तो को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बरामद मोबाइल तथा मोटरसाइकिल में से 01 अदद मोबाइल के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-225/2023 धारा 392 भादवि तथा 01 अदद मोटरसाइकिल TVS वाहन संख्याःUP63AK9346 के सम्बन्ध में थाना सन्तनगर पर मु0अ0सं0-83/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत है ।

*विवरण पूछताछ —*
गिरफ्तार अभियुक्त संदीप धरकार, भीम धरकार व सोनू उर्फ धीरज धरकार द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो का एक 7-8 सदस्यीय गैंग है जो रात्रि में राहगीरों को डरा धमकाकर उनके साथ चोरी व छिनैती की घटना को कारित करते है । घटनाओं को अंजाम देने के लिए चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते है तथा अपनी मोटरसाइकिलों का नम्बर प्लेट बदल कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाते है ताकि पहचान न हो सके ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*

1.संदीप धरकार थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-25 वर्ष ।
2.भीम धरकार थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-24 वर्ष ।
3.सोनू थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-21 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-227/2023 धारा 419,420,467,468,471,379,411 भा0द0वि0 व 41 दं0प्र0सं0 थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी—*

• 03 अदद मोटरसाइकिल(इनमे से एक मोटरसाइकिल थाना सन्तनगर क्षेत्र से लूट से सम्बन्धित).
• 05 अदद मोबाइल(इनमे से दो अदद मोबाइल चौकी दुबारकला थाना लालगंज क्षेत्र से लूट से सम्बन्धित).
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज-ज्ञानू प्रिया मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं