❗मिर्जापुर पुलिस – *एक और के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लघंन का मुकदमा दर्ज*
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर *थाना जिगना* अंतर्गत हरगढ बाजार के पास फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा चेकिंग के दौरान राहुल कोल पुत्र पकौड़ी लाल नि0 पटेहरा थाना लालगंज जनपद मिर्जापुर के विरुद् अनुमति की शर्तों से अधिक वाहन पर झण्डा व पोस्टर लगाकर आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रचार प्रसार करने पर धारा 171H भादवी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया |
बीजेपी अपनादल के संयुक्त प्रत्याशी राहुल कोल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5