मिर्जापुर 79, लोकसभा चुनाव 2019 में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A) से पंडित श्याम धर दुबे के चुनाव लड़ने की खबर की पुष्टि के बाद राजनीतिक समीकरण में व राजनीतिक गलियारों में हलचल देखी जा रही है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर भी श्याम धर दुबे ने पूरे देश में पार्टी के मिशन को जन-जन तक पहुंचाने का भी काम किया है ।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले के द्वारा जारी पार्टी प्रत्याशी लिस्ट में मिर्जापुर निवासी श्याम धर दुबे के नाम की घोषणा होने पर पार्टी में व श्याम धर दुबे के शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है ।जनपद वासियों को होली की शुभकामना देते हुए पंडित श्याम धर दुबे(मिर्जापुरी ) ने अपने स्थानीय प्रत्यासी होने पर भी प्रकाश डाला है।दलितों पिछड़ों के बड़े नेता के रूप में पूरे देश में रामदास अठावले को लोग जानते हैं ।नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A) बीजेपी की सहयोगी दल भी है ।चर्चा के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के वोटरों पर भी तेजी से सेंध लगाने के भी कयास तेज हो गए ।मिर्जापुर में बहुजन समाज पार्टी से सीधे प्रत्याशी को चुनाव मैदान में न उतारने के निर्णय से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A)इसका भी लाभ भुनाने के प्रयास में दिखाई दे रही है।कयाश लगाए जा रहे है की बहुजन समाज पार्टी के वोटरों पर भी रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A) की पैनी नजर है | हालांकि मिर्जापुर में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में समाजवादी पार्टी के द्वारा नामित प्रत्याशी को ही दोनों दलों जिसमें बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की पार्टी मायावती की पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने दोनों दलों के गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी को जिताने का जिम्मा उठाया है।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(A)ने मिर्जापुर प्रत्याशी के नाम की घोषणा की-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5