ए0आर0टी0ओ0 रवि कांत शुक्ला ने बताया शासन के द्वारा रिफ्लैक्टर ना लगाने वाले कमर्शियल वाहनों पर एनफोर्समेंट की कार्यवाही की जा रही है| रिफ्लेक्टर ना लगाने पर पीछे से आने वाले वाहन को सामने खड़े वाहन दिखाई नहीं देते और टक्कर हो जाती है और लोग अकाल मौत का शिकार हो जाते है| ए 0आर0टी0ओ और पी0टी0ओ राम सागर, प्रमोद कुमार ने 17 वाहनों का रिफ्लेक्टर ना लगाने के लिए चालान किया|
रिफ्लैक्टर ना लगाने वाले कमर्शियल वाहनों का कटेगा चालान -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5