समाचाररेलवे की सम्पत्ति आठ पीस आर्म राड मय इंसुलेटर, सात अदद कलमपहुक...

रेलवे की सम्पत्ति आठ पीस आर्म राड मय इंसुलेटर, सात अदद कलमपहुक के साथ तीन अभियुक्तगण गिरफ्तार —*


*1-थाना पड़री पुलिस टीम द्वारा चोरी की गयी रेलवे की सम्पत्ति आठ पीस आर्म राड मय इंसुलेटर, सात अदद कलमपहुक के साथ तीन अभियुक्तगण गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा चोरी की गयी रेलवे की सम्पत्ति आठ पीस आर्म राड मय इंसुलेटर, सात अदद कलमपहुक के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 10.02.2022 को थानाध्यक्ष पड़री उ0नि0 माधव सिंह मय हमराह कां0 संजय सिंह, रि0आ0 शील कुमार व रि0आ0 शिवम द्वारा क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में भ्रमणशील थे कि इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर नदी गहना अंडरपास के नीचे से तीन अभियुक्त 1- रामकृपाल बिंद पुत्र राधेश्याम बिंद निवासी हुरुवा थाना पडरी जनपद मीरजापुर, 2- राम तेरस पुत्र अमृतलाल निवासी लखमापुर थाना कोतवाली देहात जनपद मीरजापुर, 3- उदल पुत्र ओमप्रकाश निवासी लखमापुर थाना कोतवाली देहात जनपद मीरजापुर के पास से चोरी की गयी रेलवे की सम्पत्ति आठ पीस आर्म राड मय इंसुलेटर, सात अदद कलमपहुक के साथ के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना पड़री पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 36 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों तथा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 36 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 10.02.2022 को उ0नि0 हरिकेश सिंह चौकी प्रभारी चेतगंज मय हमराह कां0 रामकेवल यादव द्वारा प्राप्त मुखबीर सूचना के आधार अभियुक्त श्यामधर बिन्द पुत्र टिम्मल बिन्द निवासी पुरजागीर थाना चील्ह मीरजापुर को पटेहरा मोड़ के पास से 36 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चील्ह पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना कछवां-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं