समाचाररेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात महिला का शव*

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात महिला का शव*

कछवा*- स्थानीय कछवा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक रेल हादसे में 35 वर्षीय एक अज्ञात महिला की मौत हो गई। भैसा और सेमरी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पीलर संख्या 238/22 के निकट राखी रंग की साड़ी पहने महिला का शव मिला। ट्रेन की चपेट में आने से महिला के शरीर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय किसानों ने जब शव को देखा तो तुरंत कछवा थाना अध्यक्ष रणविजय सिंह को सूचित किया। थाना अध्यक्ष ने बाईसा चौकी इंचार्ज सदानंद सिंह को मौके पर भेजा। पुलिस ने आसपास के गांवों के लोगों को बुलाकर मृतका की पहचान करवाने का प्रयास किया, लेकिन कोई पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में सूचना प्रसारित की जा रही है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को महिला के बारे में कोई जानकारी हो तो वह स्थानीय पुलिस से संपर्क करे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं