*दिनांक 06.12.2020 की रात्रि थाना पड़री क्षेत्र के ग्राम हुरुआ के सामने रेलवे लाइन पर एक अज्ञात शव प्राप्त होने के सूचना पर थाना प्रभारी पड़री मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लिया गया, शव की शिनाख्त आज दिनांक 07.12.2020 को पुनीत पाण्डेय पुत्र राकेश कुमार पाण्डेय निवासी महेवा थाना पड़री मीरजापुर उम्र-28 वर्ष के रुप में की गयी है, पुनीत की मानसिक स्थिति ठीक नही थी,अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
रेलवे लाइन के किनारे मिला शव पुनीत पांडे का निकला
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5