समाचाररेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने के कारण मृत्यु

रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने के कारण मृत्यु

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
आज दिनांक 27.01. 2021 को समय लगभग 18.00 बजे थाना विंध्याचल पर रेलवे स्टेशन विंध्याचल के स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना दी गई कि विंध्याचल स्टेशन के लगभग 01 किलोमीटर पूर्व एक अज्ञात व्यक्ति की रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने के कारण मृत्यु हो गयी है, उक्त सूचना पर थाना विन्ध्यांचल पुलिस मौके पर पहुंचने पर मृतक की शिनाख्त कराया गया तो ज्ञात हुआ कि मृतक का नाम शौकत अली उर्फ भुअर पुत्र मेडइ सिद्दीकी उम्र-45 वर्ष निवासी कंतित थाना विन्ध्यांचल जनपद मिर्जापुर है, शव कब्जे में लेकर परिजनों को सुचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं