समाचाररेलवे सुरक्षा बल व सीआईबी प्रयागराज द्वारा छापेमारी में ई-टिकटों के अवैध...

रेलवे सुरक्षा बल व सीआईबी प्रयागराज द्वारा छापेमारी में ई-टिकटों के अवैध कारोबार करने वाले गिरफ्तार

दिनांक 01.03.2021 को रे0सु0ब0 पोस्ट मिर्ज़ापुर द्वारा ई-टिकटों के अवैध कारोबार कारोबार करने वाले दो व्यक्तियो को लालगंज थाना अंतर्गत स्थित ग्रामीण सहज जन सेवा केंद्र लालगंज जनपद मिर्जापुर, उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया.
1. मोहम्मद मुस्तफा पुत्र मोहम्मद अख्तर उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर पोस्ट पतरकी थाना लालगंज जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का निवासी है |इंटरनेट से संबंधित कार्य की दुकान के आड़ में व्यक्तिगत यूज़र आईडी पर ई-टिकट बनाकर जरूरतमंद को टिकट मूल्य से अधिक मूल्य लेकर बेचना |आरोपी के पास से भविष्य यात्रा के 05 टिकट कीमत रुपया 3867.70 भूतकाल यात्रा का 10 टिकट कीमत रुपया 8695.32, कुल 15 टिकट की कीमत12563.02 रुपया ।आरोपी के विरुद्ध रे0सु0ब0 पोस्ट मिर्ज़ापुर पर अंतर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया।
2. विनय जायसवाल, पुत्र- वीरेंद्र कुमार जायसवाल, उम्र 35 वर्ष, निवासी- पंडित अनंतराम मिश्र वैद्य की गली, चेतगंज, थाना- कटरा कोतवाली, जिला- मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश उषा टेलीकॉम, इमामबाड़ा तिराहा, थाना- कटरा कोतवाली, जिला-मिर्जापुर, उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया |आरोपी के पास से भविष्य यात्रा के 09 टिकट कीमत रू0 7,104.30 भूतकाल यात्रा का 29 टिकट कीमत रू0 19,751.06, कुल 38 टिकट कीमत रू0 26,855.36. आरोपी के विरुद्ध रे0सु0ब0 पोस्ट मिर्जापुर पर अंतर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं