रेल यात्रियों का सामान चुराने वाले दो अभियुक्त मिर्जापुर जीआरपी के गिरफ्त में

113



दिनांक- 25.11.2022 अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एस.के. सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज सुनीता सिंह के द्वारा रेलवे स्टेशनो, सर्कुलेटिग एरिया एंव ट्रेनो मे बढती चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिहं के निर्देशन मे उ0नि0 विनोद कुमार सरोज, मय उ0नि0 बाढू यादव मय हमराह का0 अमित सिंह व हे0का0 विनोद कुमार सिंह के द्वारा मुखवीर कि सूचना रेलवे स्टेशन चोपन के प्लेटफार्म न0 4/5 पर जाने वाले नये FOB के निचे बहद थाना क्षेत्र जीआरपी मिर्जापुर दिनांक 25.11.2022 समय 07.30 बजे 02 शातिर अभियुक्तगण 1- अंकित सोनी पुत्र भीष्म नरायन सोनी निवासी ग्राम विशुनपुरा थाना विशुनपुरा जिला गढवा राज्य झारखण्ड उम्र करीब 22 वर्ष 2- कुनाल पासवान पुत्र स्व0 ब्रम्हदेव पासवान नि0 ग्रा0 विशुनपुरा थाना विशुनपुरा जिला गढवा राज्य झारखण्ड उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अंकित सोनी उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0स0 117/22 धारा 379 भादवि से सम्ब्धित 254 रुपये नगद व चोरी की 04 अदद मोबाइल भिन्न भिन्न कम्पनीयो की बरामद हुयी जो एक वीवो कम्पनी का गहरा नीला रंग बिना सीम IMEI NO 867102049983253, 867102049983246 दूसरा रियलमी कम्पनी रंग स्लेटी बिना सिम IMEI NO-867995055665734, 867995055665726 तीसरा इनफिनिक्स कम्पनी रंग हल्का बैगनी IMEI NO 357767735805247, 357767735805259 चौथा सैमसंग कम्पनी गोल्डेन कलर बिना सिम IMEI NO 358129096270546, 358130096270544 अन्तर्गत धारा 411/414 भादवि व अभियुक्त कुनाल पासवान उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0स0 110/22 धारा 379 भादवि से सम्ब्धित 518 रुपये नगद व 02 अदद चोरी की मोबाइल पहला एक oppo कम्पनी रंग सिल्वर IMEI NO 8652450305811131, 865245030581123 दुसरा रेडमी कम्पनी रंग गहरा नेवी ब्लू IMEI NO 862648044998014, 862648044998022 अन्तर्गत धारा 411/414 भादवि अंकित बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण 1. अंकित सोनी उपरोक्त व कुनाल पासवान उपरोक्त की गिरफ्तारी करते हुये सुसंगत धाराओ में चालान कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 विनोद कुमार सरोज प्रभारी चौकी जीआरपी चोपन, थाना जीआरपी मिर्जापुर
2. उ0नि0 बाढू यादव प्रभारी चौकी जीआरपी राबर्टसगंज थाना जीआरपी मिर्जापुर
3. हे0का0 विनोद कुमार सिंह चौकी जीआरपी राबर्टसगंज, थाना जीआरपी मिर्जापुर
4. का0 अमित सिंह चौकी जीआरपी चोपन थाना जीआरपी मिर्जापुर