
मीरजापुर 11 जनवरी 2025- बथुआ आयुक्त कार्यालय के सामने नगर पालिका के द्वारा बनाई गई दुकानों को रेहड़ी, पटरी दुकानदारों को आवंटित किया गया था, परंतु उन लोगों के द्वारा बार-बार कहने के उपरांत भी अपने आवंटित दुकानों पर दुकान न लगाकर सड़क के किनारे अतिक्रमण किया जा रहा हैं। आज अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ला,
नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह व जिला प्रशासन के द्वारा पुनः अतिक्रमण को हटवाया गया। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगे से अपने आवंटित दुकानों पर ही दुकान लगाए, सड़क पर दुकान लगाए जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।