समाचाररैली के माध्यम से लोगों को किया जागरुक-MIRZAPUR

रैली के माध्यम से लोगों को किया जागरुक-MIRZAPUR

9453821310- मड़िहान क्षेत्र के तिसुही गांव स्थित एस०एस०पी०पी ०डी०पी०जी० कॉलेज एवं विंध्यवासिनी बी०टी०सी० कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा संयुक्त रुप से पर्यावरण संरक्षण के लिए रैली के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया। छात्र /छात्राओं द्वारा पॉलिथीन के प्रयोग ना करने की जानकारी दी गई। छात्र/ छात्राओं ने स्लोगन, बैनर एवं प्रत्यक्ष लोगों से मिलकर प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया ।इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक जगदीश सिंह पटेल, प्राचार्य डॉ राकेश मौर्य ,नील रतन सिंह, डॉ भुवनेश्वर दुबे, रवि भूषण तिवारी, आशीष चौबे ,सुप्रिया आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं