कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार )समिति की बैठक संपन्न
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार )समिति की बैठक हुई ।बैठक में शासकीय एवं अधीनस्थ विभागों में मैन पावर के लिए भारत सरकार द्वारा विकसित गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस जेम पर बल दिया गया। जिले में रोजगार /स्वरोजगार ,कौशल प्रशिक्षण ,अप्रेंटिसशिप के माध्यम से रोजगार व स्वरोजगार के लिए अवसर सृजित किए जाने के उद्देश्य चलाए जा रहे ‘मिशन रोजगार अभियान ‘के अंतर्गत विभागों द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु रोजगार सृजन की कार्ययोजना एवं डाटा को पोर्टल पर अपलोड किए जाने की कार्रवाई पर बल दिया गया ।विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए कामगारों / श्रमिकों, जिन्हें रोजगार प्रदान किया गया है ,का पंजीकरण सेवायोजन पोर्टल के सेवा मित्र एप पर रोजगार अंकन की कार्रवाई पर जोर दिया गया ।जिलाधिकारी ने जिला सेवायोजन अधिकारी को रोजगार मेला आयोजन कराने का निर्देश दिया मेले में आसपास के जिलों बनारस, सोनभद्र, इलाहाबाद के कंपनियों को बुलाने पर बल दिया गया ताकि कामगारों को आसपास के जिले में ही जीविकोपार्जन का उचित अवसर प्राप्त हो। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिया कि कितने विभागों से श्रमिकों एव्ं कामगारों का रोजगार हेतु पंजीयन हुआ है और कितने को रोजगार प्राप्त हुआ है से संबंधित रिपोर्ट एव्ं डाटा 7 दिन के अंदर तैयार कर उपस्थित करने का कहा। जिलाधिकारी ने कौशल विकास बढ़ाकर अधिक से अधिक कामगारों को रोजगार देने पर बल दिया।