मीरजापुर। *रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3120 के सत्र 2023-24 के ग्लोबल ग्रांट के अंतर्गत सेवा भावना से प्रेरित होकर सोमवार को लालडिग्गी स्थित रोटरी भवन में रोटरी क्लब मीरजापुर, रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव, रोटरी क्लब विंध्याचल एवं रोटरी क्लब एलीट द्वारा आयोजित सयुंक्त कार्यक्रम में स्कूल जाने वाली जरूरतमंद बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल
वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।* कार्यक्रम का शुभारंभ सत्र 2023 – 24 में डिस्ट्रिक्ट 3120 के मंडलाध्यक्ष रो0 सुनील बंसल द्वारा रोटरी के अधिष्ठाता पॉल हैरिस के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया । कार्यक्रम में जरूरतमंद पढ़ने वाली कन्यायों को नि:शुल्क साइकिल वितरित किया गया जिससे उन्हें विद्यालय से घर आने जाने में सुविधा हो
और वो अच्छे से पढ़ाई कर सकें । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडलाध्यक्ष रो0 सुनील बंसल ने कहा की समाज के हर वर्ग के जरूरत मंद लोगों तक सुविधाएं पहुंचाना सदैव ही रोटरी की प्राथमिकता रही है । इसी उद्देश्य एवं भावना से प्रेरित होकर रोटरी क्लब द्वारा पढ़ने वाली छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरीत की जा रही है जिससे वो सरलता से शिक्षा प्राप्त कर सकें । रोटरी अपने थीम “क्रिएट द होप” के तहत छात्राओं को साइकिल देते हुए ये आशा करती है कि सभी छात्राएं मन लगाकर पढ़ें एवं जीवन में शिक्षित एवं शशक्त होकर
देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे । यह भेंट उन्हें शिक्षा के दम पर साइकिल से प्लेन तक का सफर तय करने के लिए एक आशा की किरण का कार्य करेगी। साइकिल प्राप्त कर के सभी छात्राएं काफी प्रसन्न हुई एवं रोटरी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर एन मनीषी बंसल, एन रीता जायसवाल, एन प्रीती सर्राफ, डिस्ट्रिक्ट ग्रांट कमीटी चेयर रो0 अमित
जायसवाल , असिस्टेंट गवर्नर रो0 आशीष मेहरोत्रा , एरिया कोऑर्डिनेटर रो0 अमित आहुजा, सत्र 2023-24 के पदाधिकारियों में रोटरी क्लब मीरजापुर के अध्यक्ष रो0 आयुष कुमार सर्राफ, रोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष रो0 सुशील झुनझुनवाला,रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव के सचिव रो0 रवीश अग्रवाल , रोटरी क्लब मीरजापुर इलीट की सचिव रो0 रुचि जैन ,रो0 शशांक टंडन, रो0 राजीव अग्रवाल,
रो0 मनीष सर्राफ, रो0 विक्रम जैन, रो0 कुलदीप खंडेलवाल, रो0 चंद्र मोहन वासन, रो0 रविन्द्र अग्रवाल, रो0 ओम शंकर गुप्ता,रो0 संजय गहरवार, रो0 मयंक गुप्ता, रो0 शिवम अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे ।
रोटरी क्लब के द्वारा बेटियों को बांटी गई साइकिल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5