रोटी बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों के भूख की आग को किया जा रहा है शांत-अनंत कुमार मिश्र

78

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
जब समूचा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर से गुजर रहा है तो ऐसे में जान को बचाए रखना सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए ।उसी कड़ी में सारे काम काज व्यापार उत्पादन मीटिंग, सेमिनार राजनीतिक कार्यक्रम सभी पर पाबंदी लगा दी गई ।चारों तरफ पसरा सन्नाटा सभी के लिए एक नया सबक दे गया ।लेकिन इस दौरान तमाम ऐसे लोग हैं जो रोजमर्रा के परिश्रम मेहनत करके अपना जीविकोपार्जन चलाते थे। इनकी तादाद भारी संख्या में है ।भारत के कोने कोने में ऐसे तमाम लोग मौजूद हैं लेकिन वाराणसी मंडल विंध्याचल मंडल आदि क्षेत्रों में भी जब ऐसे मजदूर असहाय बेसहारा लोगों को अनंत कुमार मिश्र देखते हैं तब उनको लगता है कि शायद ईश्वर ने उनको लोगों के सेवा करने के लिए एक मौका दिया है ।अनंत कुमार मिश्र प्रदेश संपर्क प्रमुख सहकार भारती लखनऊ के अलावा वाराणसी भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के वरिष्ठ सदस्य भी हैं ,और साथ में रोटी बैंक के कर्ताधर्ता होने के नाते इन्होंने संकट की घड़ी में रोटी बैंक के माध्यम से 18 शहरों में लोगों को खाना खिलाने का बीड़ा उठाया है। रोटी बैंक के माध्यम से कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इस पर तेजी से अपनी टीम के साथ काम करते दिखाई दे रहे हैं। तो वही अनंत कुमार मिश्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके साथ उनके इस मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए प्रोफेसर पीके मिश्रा रोशन पटेल व किशोर तिवारी के महत्वपूर्ण भूमिका के चलते वह अपनी इस मिशन को कामयाब होता देख रहे हैं ।उनका कहना था कि कम्युनिटी किचन के माध्यम से लोगों को निरंतर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है पानी की बोतलें दी जा रही हैं चुकी जरूरतमंद ज्यादा है इसलिए रोटियां बनाने के लिए अत्याधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अनंत कुमार मिश्र का मानना है कि इस संकट के दौर में हमें सिर्फ और सिर्फ सरकार के भरोसे ही नहीं रहना चाहिए हालांकि केंद्र की सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार हर तबके के लिए निरंतर बेहतर कर रही है दो लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज देकर मोदी सरकार ने सभी के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया है ।लोगों के अंदर नई ऊर्जा की उत्पत्ति स्पष्ट देखी जा सकती है। करोना काल के दौरान मायूस हो चुके तमाम सेक्टर को भरोसा होने लगा है की हमारा देश पुनः आत्मनिर्भर होगा ।लोकल को वोकल बनाने के साथ-साथ ग्लोबल की तैयारी अब और तेज होने लगी है। लेकिन वक्त के साथ हमें अपने जीवन शैली में भी बदलाव लाना पड़ेगा अनंत कुमार मिश्र ने लोगों से अपील किया कि आपको रोना वायरस के संक्रमण को लोग समझ चुके हैं लोग पहले से ज्यादा सजग रहेंगे और जरा सी भी चूक जानलेवा साबित हो सकती है यह आज हर व्यक्ति समझ चुका है लेकिन इसके बावजूद भी लोग किसी भी लेवल पर चूक ना करें इसके लिए वह जहां भी जाते हैं सभी को एक ही संदेश देते हैं कि 2 गज की दूरी को बनाए रखें मास्क का प्रयोग करते रहें समय-समय पर हाथ साबुन से धोते रहें और जहां जल की उपयुक्त व्यवस्था ना हो वहां सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से मना करने की सलाह देते हुए हर व्यक्ति को अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने की भी भारती आयुर्वेद परंपरा का अनुसरण व प्रतिदिन योग करने की सलाह देते देखे गए।