रोती बिलखती मिली दो बच्चियां-MIRZAPUR

45

VIRENDRA GUPTA – रीना उम्र 7 वर्ष व सैला उम्र 5 वर्ष पुत्री स्वर्गीय शेरू मां का नाम साहिबा यह दोनों बच्चियां पक्का पोखरा थाना कोतवाली शहर मिर्जापुर में रोते बिलखते मिली हैं जो इस समय थाना कोतवाली शहर मिर्जापुर महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद है जो कोई व्यक्ति इन्हें जानता पहचानता है कृपया इनके परिजनों को अवगत कराएं तथा इनके इनके पते की जानकारी थाना कोतवाली शहर को देने का कष्ट करें जिससे इन बच्चियों को इनके परिजन से मिलाया जा सके |