रोलर की बैक करते समय विकास की मौत

20

पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 13.08.2021 को समय करीब 15.30 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत बगहियां(जिगना) के पास रोलर को बैक करते समय विकास पुत्र राजेश विश्वकर्मा उम्र करीब-12 वर्ष निवासी बगहियां(जिगना) थाना अहरौरा मीरजापुर चपेट में आ गए । जिन्हे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा विकास उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया । सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।