जी हां यदि आप मकान मालिक है , और उत्तर प्रदेश में रह रहे हो और साथ ही साथ महिला हो तथा आपके पति की मृत्यु हो चुकी हो , संजोग से आपके पास सहारे के लिए आपकी बेटी हो तो यह प्रकाशित खबर इन्ही हालात में रह रहे लोगो के लिए विचारणीय है। जी हा मीर्जापुर के गिरधर चौराहा की निवासी नागिना देवी अपनी पुत्री रोशनी गुप्ता व मा चंपा के साथ अपने ही घर मे धरने पर बैठी हैं । उनका आरोप है कि उनके मकान में स्थित दुकान पर किरायेदार जबरी कब्ज़ा किये हुए हैं , ग्यारह महिने के वादे के पूरे होने के पश्चात किरायेदार की नियति बदली जिसका परिणाम यह देखने को मिल रहा है की आज मिट्टी का तेल डाल कर आग लगने की योजना बनाना पड़ रहा है। यह योजना अमली जामा में तब्दील हो जाये इससे पहले संबंधित व जिम्मेदार लोगों को एक्शन में आना पड़ेगा वरना अनहोनी से नकारा नही जा सकता । इलाके के लोगो ने बताया की इस तरीके की घटना सम्पूर्ण वयवसथा पर प्रश्न चिन्ह लगती है |
रोशनी गुप्ता ज्वाला बनने को मजबूर-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5