लक्ष्मीनारायण कुशवाहा के समर्थन में राष्ट्रिया प्रवकता संजय सिंह-MIRZAPUR

47

मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण कुशवाहा के समर्थन में राष्ट्रिया प्रवकता संजय सिंह और कवी सहेनाज हिंदुस्तानी ने किया घंटाघर में सभा,उमड़ा जनशैलाब |लक्ष्मीनारायण कुशवाहा बताया की इस बार जनता चुनाव के लिए किसको वोट करना है इसके लिए मन बना चुकी है परंपरा गत पर विराम लग सकता है जिससे आप सर्वाधिक लाभ की स्थिती में हो सकता है |देर शाम तक श्रोता आप के नेताओ को सुनते रहे जिससे आप के कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी उत्साहित दिखे |आप के राष्ट्रीय स्तर के नेताओ ने जमीन व सीढीयो को ही अपना कुर्सी व स्टेज बनाया जिसको देख जनता ने कहा की ये सादगी का बेहतरीन नमूना था |मामला दिल्ली से आयी नेताओ की टीम घंटाघर नगरपालिका कार्यालय की सीढ़ी पर ही बैठ कर सभा को सम्बोधित किया |जो लोगो के बीच सादगी का सन्देश दे गया |