अहरौरा मीरजापुर नगर का एक मात्र कुटीर उधोग कास्ट कला सरकारी उपेक्षा का शिकार है लकड़ी के खिलौना बंनाने के लिये क्षेत्र के जंगलों मॆ कौरईया की लकड़ी पर्याप्त मात्रा मॆ होने के बाद भी उड्मियो को नही मिल पा रहा जिससे नगर सहित आसपास के सैकड़ो परिवारों के आजीविका का साधन यह उधौग उपेक्षा का शिकार है वर्षों से बन्द पड़े लकड़ी के डिपो को खोलवाने के लिये कभी भी किसी राजनैतिक पार्टी के लोगों ने आवाज नही उठाया न ही कोई जनप्रतिनिधि ही यहाँ के इस प्राचीन कुटीर उधौग को बचाने के लिये कोई पहल किया ।
कास्ट कला उधौग से जुड़े सरदार गुलाब सिंह ने बताया की यह क्षेत्र जंगल बाहुल्य होने के कारण यहाँ आसानी से लकड़ी मिलती थी इसलिए काफी लोग यहाँ कास्ट कला के कारोबार से जुड़े थे पहले यहाँ बन निगम का लकड़ी का गोदाम था जहाँ से लोगों को आसानी से लकड़ी मिलती थी लेकिन दस वर्ष पुर्व वह बन्द हो गया अब हम लोगों को चित्रकूट ,या अन्य स्थानों से लकड़ी लाना पड़ता है जो काफी महँगा पड़ता है ।
वर्तमान समय मॆ यहाँ कास्ट कला के व्यवसाय से जुड़े लोग लकड़ी के खिलौने ,शतरंज की गोटियां एकूप्रेसर के विभिन्न उपकरण एवं बच्चो को खेलने वाला किचन सेट इत्यादि बनाते है जिसको बेचने के लिये वाराणसी मथुरा या अन्य स्थानों पर लेकर जाना पड़ता है जहाँ लागत के अनुसार उचित मूल्य भी नही मिल पाता इसी के कारण लोग धीरे धीरे इस व्यवसाय से मुँह मोड़ते जा रहे है ।
क्षेत्र के जंगलों मॆ लकड़ी के खिलौने बंनाने के लिये प्रयुक्त होने वाली कोरिया की लकड़ी बहुतायत मात्रा मॆ पायी जाती है लेकिन इसका कटान प्रतिबंधित होने के कारण आस पास के लोग चोरी से काटकर इसकी छडी बनाकर रात के अँधेरे मॆ बेचते है इस लकड़ी को लोग चाँदी की छडी के रुप मॆ भी जानते है क्यों की यह बहुत चिकनी होती है इसके अलावा लिप्टस की लकड़ी भी भारी मात्रा मॆ खिलौना बनाने मॆ प्रयोग किया जाता है |
लकड़ी के डिपो को खोलवाने के लिये किसी राजनैतिक पार्टी के लोगों ने आवाज नही उठाया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5