थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा लक इण्डिया की रसीद से जुआ खेल रहे 06 नफर अभियुक्त गिरफ्तार 16930 रुपये बरामद*
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर जनपद मीरजापुर के दिशा निर्देशन में गठित टीम थाना कोतवाली कटरा स्थानीय पुलिस द्वारा 06 नफर अभियुक्त मय बरामद 16930/- रु0 व 06 अदद मोबाइल फोन व पुराने इस्तेमाली रसीद कुल 10 गड्डी के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना कोतवाली कटरा अन्तर्गत इमरती रोड राजेन्द्र सोनी के मकान के सामने गली में लगे छप्पर पर समय 17.30 बजे स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसकी पूर्व में सूचना बीट आरक्षी द्वारा दी गयी थी। थाना स्थानीय पर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 132/19 धारा 13 जुआ अधि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया । इसकी गिरफ्तारी से जुआ सम्बन्धित अपराध में प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- सचिन केशरवानी पुत्र मिलन केशरवानी नि0 तुलसी चौक थाना को0कटरा मीरजापुर।
2- सतीश केशरवानी पुत्र स्व0 दुर्गा प्रसाद केशरवानी नि0 सुरेखा पुरम गांधी घाट थाना को0कटरा मीरजापुर ।
3- राकेश चन्द्र जयसवाल पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र जायसवाल नि0 भैंसहिया टोला थाना को0कटरा मीरजापुर ।
4- सोनू उमर पुत्र स्व0 कृष्ण प्रसाद नि0 गणेशगंज थाना को0कटरा मीरजापुर ।
5- राजन गुप्ता पुत्र काशी प्रसाद गुप्ता नि0 इमरती रोड थाना को0कटरा मीरजापुर
6- अशोक कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 मूल चन्द्र नि0 गणेशगंज थाना को0कटरा मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी का समय व दिनांक*
दिनांक 20.04.2019 समय 17.30
*बरामदगी का समय व स्थान*
बरामद 16930/- रु0 व 06 अदद मोबाइल फोन व पुराने इस्तेमाली रसीद कुल 10 गड्डी
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1-थानाध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर।
2-उ0नि0 राजेश कुमार चौबे थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर।
3-उ0नि0 सरफराज अहमद थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर।
4-हे0का0 शिवजी सिंह थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर।