मिर्ज़ापुर में स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सहायक विकास अधिकारी पंचायत संतोष कुमार श्रीवास्तव विकास खण्ड नारायणपुर को 2 अक्टूबर को लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किये जायेंगे |संतोष के पुरूस्कार के लिए चयन होने की खबर ने अन्य सहायक विकाश अधीकार्यो के आगे टारगेट रख दिया है |अन्य विकाश खंडो के अधिकारियों में अच्छा करने की होड़ मचने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता |मुख्यमंत्री द्वारा पुरूस्कार प्राप्त करने के लिस्ट में नाम आने से उनका पूरा परिवार हर्षित देखा जाए रहा है तो वंही मुख्य विकास अधिकारी को भी कालर ऊंचा करने का मौक़ा मिलने जा रहा है |संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया की CDO की प्रेरणा से उनको बेहतर काम करने का मनोबल मिलता गया और सफलता मिली जिसके लिए हम अपने सहयोगियों का व मुख्य रूप से CDO का मै आभार वयक्त करना चाहता हूँ |संतोष का चयन होना CDO के कुशल नेतृत्व के परिणाम के रूप में देखा जा रहा है |
लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा विकास अधिकारी सम्मानित किये जायेंगे-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5