समाचारलखनऊ विधानसभा घेरने की रणनीति बनी -राजेंद्र यादव

लखनऊ विधानसभा घेरने की रणनीति बनी -राजेंद्र यादव

9453821310- शिक्षक संघ पेंशन मुद्दे पर सरकार से आर पार के मूड में – मिर्जापुर, कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आज ब्लॉक इकाई कोन के उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ कोन के अध्यक्ष राजेंद्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने आगामी 8 अक्टूबर 2018 को लखनऊ चलकर विधानसभा घेरने का निर्णय लिया है| राजेंद्र यादव ने बताया कि कई बार जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए बैठक में सरकार से मांग की गई उसके बावजूद भी सरकार सुध नहीं ले रही है |कहा की शिक्षकों की मांग को सरकार हल्के में न लें, मोदी को योगी को भी इसी शिक्षक ने शिक्षा दिया होगा कम से कम उस नाते भी शिक्षकों की बात गंभीरता से लेने की अपील राजेंद्र यादव व अन्य वक्ताओं ने किया है |बताया कि आज कोन ब्लॉक मिर्जापुर में लखनऊ चलने की रणनीति की तैयारी की गई है, भारी मात्रा में समस्त शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली की अपनी मांग को मनवाने के लिए लखनऊ चलकर विधानसभा का घेराव करेंगे |बताया कि जो पेंशन मंत्रियों को मिलता है वहीं पेंशन शिक्षकों को भी मिलना चाहिए चुकी नौकरी से रिटायर होने के पश्चात पेंशन का ही सहारा होता है और यदि कर्मचारियों का पेंशन खतरे में पड़ जाए टेंशन होना स्वभाविक है |कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ विकासखंड कोन रामपाल, आनंद सिंह मंत्री भी मौजूद रहे |शिक्षक नेता अनिल सिंह के पहुंचने से कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों का उत्साह बढ़ा दिखाई दिया|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं