*आज दिनांक 26.02.2021 को वादी जुम्मन अंसारी पुत्र नूरूल हक अंसारी निवासी मलिन बस्ती तुर्रा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र द्वारा थाने में लिखित सूचना दिया गया कि दिनांक 25.02.2021 को वह अपनी महिला दोस्त निवासिनी लंका वाराणसी के साथ घूमने लखनिया दरी मीरजापुर आया था, समय 13:30 बजे के आसपास एक चार पहिया गाड़ी आकर रुकी और उसमें बैठे 02 लोग उतर कर उसकी महिला दोस्त से बात करने लगे, ऐसा लग रहा था कि ये लोग उससे पूर्व से परिचित थे। इसी दौरान उसकी महिला दोस्त उनकी गाड़ी में बैठ गई और साथ ही वे लोग मेरी मोटरसाइकिल यूपी 64AM 5277 को लेकर चले गए, मैं काफी देर तक लौटने का इंतजार करता रहा परंतु वे लोग नहीं आए। इस इस सूचना पर थाना अहरौरा पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।*
लखनिया दरी में घूमने आई महिला पुराने दोस्त को छोड़ किसी और के साथ फुर्र
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5