वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
जनपद मीरजापुर ।
दिनांक-02.03.2021
*एसओजी व थाना अहरौरा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25 फरवरी को थाना अहरौरा क्षेत्र स्थित लखनिया दरी में हुई घटना से सम्बन्धित अभियुक्त को 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार—*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 26.02.2021 को वादी जुम्मन अंसारी पुत्र नूरूल हक अंसारी निवासी मलिन बस्ती तुर्रा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि दिनांक 25.02.2021 को वह अपनी महिला दोस्त निवासिनी लंका वाराणसी के साथ लखनिया दरी मीरजापुर घुमने आया था, समय करीब 13:30 बजे एक चार पहिया वाहन आकर रुकी और उसमें बैठे 02 लोग उतर कर उसकी महिला दोस्त से बात करने लगे, इसी दौरान उसकी महिला दोस्त उनकी गाड़ी में बैठ गई और वादी की मोटरसाइकिल को लेकर चले गए, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । आज दिनांक 02.03.2021 को एसओजी व थाना अहरौरा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर खप्पर बाबा आश्रम जंगमोहाल के पास से पुलिस टीम द्वारा घेरकर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया । जिससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम मिस्टर उर्फ दानिश पुत्र इशराइल निवासी गजराज नगर बिल्ली मारकुण्डी थाना ओबरा सोनभद्र बताया । जिसके कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त से चार पहिया वाहन के वैध कागजात मांगे जाने पर दिखाने में असमर्थ रहा । जिसे एमवी एक्ट 207 के तहत सीज किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर आर्म्स एक्ट व सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
1. मिस्टर उर्फ दानिश पुत्र इशराइल निवासी गजराज नगर बिल्ली मारकुण्डी थाना ओबरा सोनभद्र ।
*बरामदगी विवरण —*
1. एक अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस ।
2. एक अदद कार ।
3. एक अदद चेन पीली धातु ।
*गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
1. उ0नि0 अजीत कुमार श्रीवास्तव थानाध्यक्ष अहरौरा मीरजापुर ।
2. उ0नि0 कमल टावरी थाना अहरौरा मीरजापुर ।
3. हे0का0 लालजी यादव एसओजी टीम मीरजापुर ।
4. का0 अजय कुमार यादव एसओजी टीम मीरजापुर ।
5. हे0का0 मनोज सिंह थाना अहरौरा मीरजापुर ।
6. का0 बृजेश कुमार थाना अहरौरा मीरजापुर ।