आज दिनांकः 10.07.2022 को थाना अहरौरा अन्तर्गत स्थित चूनादारी वाटर फॉल पर जनपद वाराणसी से पिकनिक मनाने आये युवक 1-संदीप खरवार पुत्र जितेन्द्र खरवार उम्र करीब-26 वर्ष निवासी सूसवाही थाना चितईपुर वाराणसी, 2-प्रिंस पुत्र प्रमोद सिंह उम्र करीब-23 वर्ष निवासी मारूति नगर थाना लंका वाराणसी, 3-रिशु पुत्र अज्ञात निवासी मारूति नगर थाना लंका वाराणसी की स्नान के दौरान डूब जाने की सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोर की मदद से तीनों डूबे हुए युवको के शव को बाहर निकाला गया । अहरौरा पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
चुना दरी वॉटरफॉल सैलानीयों के लिए बंद ,आज भी 3 पर्यटक के मौत की खबर से मिर्जापुर स्तब्ध
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5