आज दिनांक 01.12.2021 को समय करीब 17.30 बजे थाना को0देहात क्षेत्रअंतर्गत लखमापुर के पास मो0सा0सवार रितेश उर्फ उदयराज गौतम पुत्र बेचन उम्र करीब 20 वर्ष व रामजनम पुत्र मंगल उम्र करीब 18 वर्ष निवासीगण लखमापुर थाना को0देहात मीरजापुर को विपरीत दिशा से आ रही पिकअप सं0 यूपी0 76 के 5425 टक्कर मार दी जिससे रितेश व बेचन गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर प्र0नि0 को0देहात मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल मीरजापुर भिजवाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा रितेश व रामजनम उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया।थाना को0देहात पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
लखमापुर के पास मोटरसाइकिल की भयानक टक्कर एक की मौत दूसरा गंभीर घायल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5