लखीमपुर खीरी निवासी उम्र 14 वर्षीय लड़की की लाश पुलिस ने की बरामद

22

आज दिनांकः13.05.2024 को सायं थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम खमहवा जमती गोलकी पहाड़ी के पास अब्दुल गफ्फार की मुर्गी फार्म पर काम करने वाले छोटेलाल पुत्र झूठा लाल के साथ रह रही भतीजी राधा पुत्री पद्दू निवासिनी सुंडा थाना गवरीफंटा जिला लखीमपुर खीरी उम्र करीब 14 वर्ष द्वारा कमरें में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व प्रभारी निरीक्षक चुनार मय पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है ।