समाचारलगभग 80 लाख वृक्षारोपण हेतु अग्रिम गड्ढा खुदान स्थल का चयन -...

लगभग 80 लाख वृक्षारोपण हेतु अग्रिम गड्ढा खुदान स्थल का चयन – जिलाधिकारी



* 14 नवंबर को गंगा मशाल यात्रा का होगा भव्य अभिवादन – जिलाधिकारी

मीरजापुर 10 नवंबर /जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार /अध्यक्ष जिला गंगा समिति द्वारा आगामी 14 नवंबर को गंगा मशाल यात्रा आगमन अभिवादन संबंधित एवं पर्यावरण वृक्षारोपण समीक्षा बैठक संपन्न की गई ।बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी पी एस त्रिपाठी ने बताया कि आगामी 14 नवंबर को गंगा मशाल यात्रा प्रयागराज से मीरजापुर के बॉर्डर जिगना में प्रवेश करेगी तथा शहर से होते हुए बनारस को प्रस्थान के क्रम में लगभग औराई सीमा तक अभिवादन किया जाएगा। गंगा मशाल यात्रा अभिवादन क्रम में रूट मैप में पडने वाले सभी विद्यालय एवं स्कूलों में कार्यक्रम में रूट मैप , पंपलेट एवं बैनर पोस्टर संबंधित तैयारियों के दृष्टिगत जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, एवं जिला युवा अधिकारी को आवश्यक कार्य दायित्व का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया ।
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन के निर्देश क्रम में वर्ष 2022 – 23 में 35 करोड़ वृक्षारोपण निर्धारित लक्ष्य में मीरजापुर को79,47,628 पौधरोपण का लक्ष्य विभागवार निर्धारित किया गया है। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार समस्त विभाग वर्ष 21-22 में अग्रिम मृदा कार्य गड्ढा खुदान हेतु स्थल चयन की सूचना निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर संबंधित विभाग सुनिश्चित करें
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं