समाचारलड़की सायकिल से स्कूल जा रही थी-MIRZAPUR

लड़की सायकिल से स्कूल जा रही थी-MIRZAPUR

01. थाना अहरौरा अन्तर्गत कालर अभय सिंह ने बताया कि चुनार मोड़ अहरौरा के पास आनलार्इन जुआ हेा रहा है, इस सूचना पर पीआरवी 1096 तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि मौके पर काफी भीड़ लगी थी, वही पर एक लड़की जिसका नाम सुरजमुखी पुत्री सुमन कुमार विश्वकर्मा नि0 सोनपुर अहरौरा बेहोसी और घायल अवस्था में पड़ी थी, मामले की जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि लड़की सायकिल से स्कूल जा रही थी पीछे से आ रही बस धक्का मार कर फरार हो गयी थी, जिसमें लड़की गम्भीर रूप से घायल को गयी थी, पीआरवी द्वारा अपनी पीआरवी तत्काल अस्पताल पहुचाया गया तथा इसकी सूचना लड़की के परिजनो के साथ-साथ स्थानीय थाने को दी गयी।

02. थाना अदलहाट अन्तर्गत कालर आनंद सिंह ने बताया कि नरायनपुर तिराहा के पास एक्सीडेन्ट हो गया है, इस सूचना पर पीआरवी 1090 तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि एक आदमी घायल अवस्था में रोड पर बैठे हुए थे, मामले की जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि कालर आटो से रामनगर से अदलहाट जा रहे थे नरायनपुर के पास आटो का टायर पक्चर हो जाने के कारण आटो पलट गयी जिसमें कालर को चोटे आयी थी, पीआरवी द्वारा तत्काल अपनी पीआरवी की सहायता से घायल को अस्पताल पहुचाया गया तथा इसकी सूचना घायल के परिजनो को दी गयी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं