समाचारलहुुरियांदह में खुलेगा नवीन पूर्व माध्यमिक विद्यालय, स्वीकृति हेतु जिलाधिकारी ने...

लहुुरियांदह में खुलेगा नवीन पूर्व माध्यमिक विद्यालय, स्वीकृति हेतु जिलाधिकारी ने शासन को भेजा पत्र

*लहुरियादह को मिल‌ सकता नवीन पूर्व माध्यमिक विद्यालय का तोहफा*
ग्रामीणों की मांग पर जिलाधिकारी ने कराई थी जांच, मांग न्योचित होने पर जिलाधिकारी ने की पहल*

मीरजापुर 15 जून 2023- जिले के अंतिम छोर पर स्थित हलिया विकास खंड़ के लहुरियांदह मेें पूर्व माध्यमिक विद्यालय खोले जाने के लिए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश को नवीन पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्वीकृत किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया हैं। गौरतलब हो कि 05 जून 2023 को

जिलाधिकारी द्वारा जनपद मीरजापुर के विकास हलिया के ग्राम पंचायत देवहट स्थित लहुरियादह मजरे का पेयजल संकट के निवारण हेतु निरीक्षण किया गया था जहां पर उपस्थित महिला श्रीमती देवकली एवं कई बालिकाओं द्वारा मांग की गयी थी कि यहां पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनवाया जाय। ताकि गांव के लोगो को अपने बेटे-बेटियो को गांव में ही शिक्षा

सुलभ हो सकें। ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं के इन समस्याओं को जिलाधिकारी ने गम्भीरता पूर्वक सुनने के साथ ही साथ इस पर गम्भीरता पूर्वक विचार भी किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय की आवश्यकता के सम्बन्ध में करायी जांच सही पाये जाने पर शासन से धन की जिलाधिकारी द्वारा मांग की गयी है।

जिलाधिकारी ने बताया है कि शासन से धनराशि प्राप्त होते ही विद्यालय बन जायेगा। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश, शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर

प्रदेश को हलिया विकास खण्ड ग्राम पंचायत देवहट स्थित लहुरियादह मजरे में नवीन पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में पत्राचार किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं