समाचारलाइव स्ट्रीमिंग के वक्त जगदीश सिंह पटेल व् ऊर्जा राज्य मंत्री भी...

लाइव स्ट्रीमिंग के वक्त जगदीश सिंह पटेल व् ऊर्जा राज्य मंत्री भी रहे मौजूद

अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत जनपद में महिला साइबर क्राइम सेल, रिपोर्टिग महिला पुलिस चौकियों का मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से किया गया उद्घाटन*

उ0प्र0 शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए पूरे प्रदेश में विशेष अभियान “मिशन शक्ति” चलाया जा रहा है, इस अभियान के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन तथा महिला अपराध व बाल अपराध के सम्बन्ध में जागरुकता पैदा करने हेतु प्रत्येक माह एक सप्ताह के विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानो में महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों के प्रभावी रोकथाम हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान “मिशन शक्ति” के अंतर्गत थानो पर आने वाली महिलाओ/ बालिकाओ की शिकायतो को और अधिक संवेदनशील तरीके से सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के लिए जनपद मीरजापुर के समस्त थानो में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है, आज दिनांक 08.03.2021 को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद में थाना मड़िहान परिसर में महिला रिपोर्टिग चौकी व परामर्श केन्द्र थाना मड़िहान एवं कोतवाली देहात परिसर में रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी महिला थाना तथा परिक्षेत्रीय साइबर थाना में महिला साइबर क्राइम सेल का उद्घाटन लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा किया गया। थाना मड़िहान पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ऊर्जा व अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत द्वारा फिता काटकर पुलिस चौकी का शुभारंभ किया गया,एवं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उ0प्र0 के संबोधन को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से सुना गया इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिलाओं/बालिकाओ को सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के प्रति जागरुक किया गया एवं शासन द्वारा चलाये जा रहे महिलाओ से संबंधी विभिन्न योजनाओ के बारे मे बताया गया एवं अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाये दी गयी। थाना स्थानीय पर आयोजित कार्यक्रम में एस0एस0पी0पी0डी0 पी0जी0 कालेज टिसुही, डैफोडिल्स स्कूल,डान्स एकेडमी की छात्र/ छात्राओं द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर जागरुक किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी महिला थाना सीमा सिंह व आशीष श्रीवास्तव (टोपी वाले) द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, उपजिलाधिकारी मड़िहान, क्षेत्राधिकारी आपरेशन, तहसीलदार मड़िहान, प्रभारी निरीक्षक मड़िहान, डायरेक्टर डैफोडिल्स स्कूल अपराजिता सिंह, प्राधानाचार्या आर्य कन्या पी0जी0 कालेज, नारी संरक्षण गृह अधीक्षका संस्कृती, मड़िहान के मालवीय के नाम से मशहूर जगदीश सिंह पटेल प्रबंधक एस0एस0पी0पी0डी0 पी0जी0 कालेज टिसुही, कमला मेमोरियल कालेज के प्राधानाचार्य मनोज कुमार, प्रबोधनी फाउडेशन की प्रेसीडेन्स नंदनी मिश्रा, इनर व्हील के प्रेसीडेन्ट दीपा सर्राफ, जेसी बाल मंदीर के प्राधानाचार्या कमला पाल सिंह, मानवाधिकार एसोसिएशन के समा नवाज, रुपा गुप्ता, सुनीता गुप्ता, रीता वर्मा प्राधानाचार्य आर्य कन्या इंटर कालेज , प्रान्तीय संयोजिका विहिप विद्या सिंह, रश्मी राजूत प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय मरचा, शिखा सिंह कोचिंग संचालिका, डा0 नीलू सिंह विश्वास हास्पिटल राजगढ़, ज्योति विश्वकर्मा अध्यक्ष स्वयं सहायता समूह ग्राम कुड़ी, सुमन राजभर शिक्षिका इण्टर कालेज राजगढ़, निर्मला राय समाज सेविका,सहित महिला सुरक्षा समिति की महिलाये, संभ्रान्त व्यक्ति, जनप्रतिनिधि,ग्राम प्रधानगण आदि उपस्थित रहे।
पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र द्वारा परिक्षेत्रीय साइबर थाना में महिला साइबर क्राइम सेल का फिता काटकर सुभारंभ किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिये गये, इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर,प्रभारी निरीक्षक थाना को0 शहर, प्रभारी निरीक्षक परिक्षेत्रीय साइबर सेल, उमा जायसवाल सभासद, रीता जोशी सभासद सहित महिला सुरक्षा समिति की महिलाये एवं संभ्रान्त व्यक्ति, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
थाना कोतवाली परिसर में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी महिला थाना का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा किया गया, इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी कोतवाली देहात, महिला सुरक्षा समिति की महिलाये सहित एवं संभ्रान्त व्यक्ति, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर महिला सुरक्षा समिति की महिलाये को सम्मानित किया गया इस अवसर पर सभी थानों पर महिलाये/ विद्यालय के छात्राये सहित संभ्रान्त व्यक्ति, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे, जिनको सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन तथा अधिकारो/ कानून के प्रति जागरुक किया गया तथा विभिन्न हेल्प लाइन नंबरो 112,181,1076,,1090,108,102 ,1098 के बारे में वृस्तृत रुप से जानकारी दी गयी एवं नुक्कड नाटक व विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जागरुक किया गया

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं