लाक डाउन के दौरान पत्रकारों के लिए पत्र

29

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310 ,
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र गुप्ता ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ई पत्र के माध्यम से पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए पत्र भेजा है। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा निरंतर सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं जिस के क्रम में किसी भी वर्ग को दिक्कत ना हो इसका हर स्तर पर खयाल सरकार के द्वारा रखा जा रहा है, तो वही पत्र के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन अपने सदस्यों पदाधिकारियों व कोर कमेटी के लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किए वार्ता के दौरान यह निर्णय लिया कि हमारे देश में अभी भी तमाम ऐसे पत्रकार हैं जिनका सिर्फ विज्ञापन संग्रह के आधार पर ही जीविकोपार्जन होता है ।इस विषम परिस्थिति में विज्ञापन की संभावना नगण्य हो गई है। उसके बावजूद समाचार संकलन की जिम्मेदारी जवाबदेही और पत्रकारिता का धर्म तीनों निर्वहन करना है। जब विज्ञापन का कारोबार बंद हो गया तो ऐसे में पत्रकार अपने धर्म का निर्वाह अनवरत जारी रखा है और आगे भी रखे रहे इसके लिए विषम परिस्थितियों का सामना पत्रकारों को करना पड़ रहा है ।ऐसे पत्रकार जो फील्ड वर्क करते हैं विज्ञापन दाताओं के पास जाकर विज्ञापन इकट्ठा करते हैं और जिनकी आमदनी का एकमात्र जरिया विज्ञापन ही होता है और जब विज्ञापन दाताओं के ही कारोबार बंद हो चुके हैं तो इन परिस्थितियों में वह पत्रकार फिर भी अपने पत्रकारिता धर्म का निर्वाह दिन दूना रात चौगुना कर रहे हैं ।संकट की इस घड़ी में सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए वायरस के जानलेवा संक्रमण से बचते बचाते हुए लोगों को आगाह करते हुए शिक्षित करते हुए अपने चौथे स्तंभ होने का दंभ न भरते हुए अनवरत क्षेत्र में कार्यशील हैं । पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े लोग बिना रुके समाचार पत्रों टेलीविजन चैनलों और सोशल मीडिया के माध्यम से घरों में बैठे लोगों का पूरा ख्याल रख रहा है। 41 दिन के लाक डाउन ₹41000 हर पत्रकारों के खाते में भेजे जाने का पत्र जारी करने का आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने रूपरेखा तैयार कर लिया है। एसोसिएशन की तरफ से उत्तर प्रदेश के समस्त पत्रकारों के लिए यह मांग किया जा रहा है।