समाचारलाखों के जनसैलाब को मनोज श्रीवास्तव ने किया संबोधित

लाखों के जनसैलाब को मनोज श्रीवास्तव ने किया संबोधित



मीरजापुर,
विजयदशमी के पावन पर्व पर नगर में आयोजित मेले में विभिन्न कार्यक्रमों मैं पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज श्रीवास्तव ने लोगों का उत्साह वर्धन किया और लाखों की भीड़ में जनसैलाब को भी संबोधित करते दिखाई दिए। प्रसिद्ध मेला बारिया घाट,बाल दुर्गा समिति सब्ज़ी मंडी, गणेश गंज रामलीला समिति द्वारा आयोजित मेले के मंच से विजयदशमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पर्व है –
अधर्म पर धर्म के विजय का,
असत्य पर सत्य के विजयका,
बुराई पर अच्छाई के विजय का,
पाप पर पुण्य के विजय का, अत्याचार पर सदाचार केविजय का,क्रोध पर दया, क्षमा के विजय काअज्ञान पर ज्ञान के विजय का,
महिसासुर पर भगवती दुर्गा केविजय का,रावण पर प्रभु श्रीराम केविजय का।
प्रभु श्री राम ने जो जीवन जीया,जो लीला किया, जो कुछ उन्होंने समाज के लिए किया और समाज को दिया अपने करतित्व और ब्यक्तित्व के कारण वो नर से नारायण हो गये। आज उसी नारायण प्रभ श्री राम से हम सभी प्रेरणा लेकर अपने अंदर ब्याप्त बुराई पर विजय प्राप्त करे ।देश , समाजऔर परिवार का पवित्र हृदय से सेवा करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं