अंतर्जनपदीय चोरों का गैंग का सरगना व उसका साथी गिरफ्तार लाखों के सोने चांदी के गहने व नगदी तथा भारी मात्रा में मोबाइल बरामद व अंतर्जनपदीय चोरों के गैंग लीडर इरफान व उसके गैंग के साथियों के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही|मुर्तजा व परवेज नामक लड़के कई जनपदों में घूम घूम कर ताला तोड़ कर चोरी किया करते थे माल गायब करने के उपरांत ये जिला बदल देते थे ,जब ये लोग मिर्ज़ापुर में चोरी, कटरा कोतवाली छेत्र में मकरी खो में किया तो पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए चोरो की सफलता की कहानी पर विराम लगा दिया इस तरीके से मिर्ज़ापुर की पुलिस ने इनका मिशन फ़ैल करते हुए इनको गिरफ्तार किया |और लाखो के माल बरामद भी किया |परवेज मिर्ज़ापुर के बसंत इंटर कॉलेज के पास व मुर्तजा पूरी कटरा दोनों कटरा कोतवाली थाना छेत्र के निवासी बताये गए है| कलानिधि नैथानी ने आज दोनों को प्रेस के सामने पेश किया और जनपद में कई चोरी की घटना का एक साथ किया पर्दाफाश |
होम समाचार