राजगढ़ , मिर्जापुर ।रात में घर में घुसे चोरों ने लाखों रुपये के जेवर, कपड़े और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घर से चोरी गए बक्से गांव के बाहर खेतों में पड़े मिले, जबकि उनका माल गायब था। घटना की सूचना के ढाई घंटे बाद मौके पर 100डायल पुलिस पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि में विकास खण्ड राजगढ़ के अहराैरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमराबरहाे के मौजा मड़ईपुर निवासी कृष्ण मोहन उर्फ पप्पू पुत्र जोखन के परिवार के लोग घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। रात में किसी वक्त घर में चोर घुस गए। चोर घर से बक्से, एक अटैची व अन्य सामान उठा ले गए। परिजन सोमवार जब सुबह घर के अंदर घुसे तो सामान बिखरा पाया। जब उन्होंने कमरों में देखा तो बक्से गायब थे। उन्होंने घटना की सूचना परिवार के अन्य लोगों एवं ग्रामीणों को दी तो इधर-उधर सामान की तलाश की गई। सुबह गांव के बाहर कुछ ही दूरी पर खेत में बक्से टूटे हुए मिले। उसमें से सामान गायब था। कृष्ण मोहन घटना की सूचना सोमवार सुबह डायल हंड्रेड पुलिस को दी । उसके ढाई घंटे बाद करीब छह बजे 100डायल पुलिस मौके पर पहुंची। कृष्ण मोहन ने बताया कि वह बोरिंग कराने के लिए 40 हजार रुपये नकदी बक्से में रखा था, एक सोने की चेन, चार अंगूठी, एक जोड़ी झाले, दो जोड़ी कुंडल, मंगलसूत्र, पायलें चुरा ले गए। इनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये होगी। कृष्ण मोहन ने बताया कि घटना की तहरीर अहराैरा पुलिस को दी है, परंतु जब इस संबंध में अहरौरा थाना अध्यक्ष से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि घटना संज्ञान में है परंतु अभी तक थाने में चोरी की तहरीर नहीं प्राप्त हुई है!
लाखों रुपये के जेवर, कपड़े और नकदी पर हाथ साफ कर दिया-VIRENDRA GUPTA
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5